गुरुग्राम मेयर व सोहना नप अध्यक्ष को मंत्री राव इंद्रजीत ने ग्रहण करवाया पदभार

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम मेयर व सोहना नप अध्यक्ष को मंत्री राव इंद्रजीत ने ग्रहण करवाया पदभार


-राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का किया आह्वान

गुरुग्राम, 28 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम नगर निगम मेयर राज रानी मल्होत्रा व सोहना नगर परिषद में अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम तथा नगर परिषद सोहना के पार्षद भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मेयर राज रानी मल्होत्रा व अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने जिस विश्वास और विकासात्मक नजरिए को मद्देनजर रखते हुए आपको जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरते हुए जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्यो में अपना दायित्व निभाए। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सामाजिक उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में नवनिर्वाचित मेयर व अध्यक्ष सहित सभी निगम पार्षद सजगता का परिचय देते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें।

गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता: मेयर राज रानी

मेयर राज रानी मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। निगम से जुड़े जो भी मुद्दे है सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से इन सभी विषयों पर कार्य किया जाएगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सभी कार्य हो। ट्रिपल इंजन की सरकार गुरुग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि विकास के संकल्प के साथ हम विकसित हरियाणा और विकसित गुरुग्राम की दिशा में काम करेंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मेयर राज रानी मल्होत्रा का स्वागत करते हुए नगर निगम गुरुग्राम के कार्मिक, अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग देने की बात कही।

योजनाओं को लागू करने पर रहेगा पूरा फोकस: बागड़ी

सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी ने कहा कि सोहना शहर का चंहुमुखी विकास तथा सौंदर्यकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर पूरा उनका फोकस रहेगा। प्रीति ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए वे काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विकास ही प्राथमिकता, विकास ही विजन और विकास के संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह, पूर्व मेयर मधु आजाद, भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मानेसर के जिला अध्यक्ष अजित यादव, तिलकराज मल्होत्रा, पार्षद सुंदर भड़ाना, अनूप, दिलीप साहनी सहित अन्य नवनिर्वाचित पार्षद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub