अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर ने अंगदान व देहदान का लिया संकल्प, पीजीआई पहुंच भरा फार्म

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर ने अंगदान व देहदान का लिया संकल्प, पीजीआई पहुंच भरा फार्म


देहदान करने की मां की भी इच्छा, लेकिन कोरोना के चलते वे ये नेक कार्य नहीं कर पाई

रोहतक, 3 अप्रैल (हि.स.)। अंगदान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। इसी कड़ी में गांव सोरखी निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कृष्ण शर्मा गुरुवार को पीजीआईएमएस पहुंचे और अंगदान व देहदान के लिए फॉर्म भरा। पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल ने बॉक्सर कृष्ण शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे अपने खेल के अलावा भी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं। अंगदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें एक व्यक्ति आठ लोगों की जान बचा सकता है।

इस अवसर पर कृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुके हैं और उन्हें इसके लिए राष्ट्रपति से अवार्ड भी मिल चुका हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि वें देहदान करें लेकिन कोरोना में मृत्यु होने के चलते वें ये नेक कार्य नहीं कर पाईं। कृष्ण ने बताया कि अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने आज सोटो में आकर अपना अंगदान व एनाटॉमी में देहदान का फार्म भरा है ताकि मरणोपरांत उनका शरीर किसी के काम आ जाए।

उन्होंने कहा कि उनका अब प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक खिलाडियों को अंगदान का फार्म भरने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अंगदान महादान है और हमें जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लाखों लोग अंगदान के अभाव में अपना दम तोड देते हैं और ऐसे में हम मरणोपरांत अंगदान को बढ़ावा देकर बहुमूल्य जानों को बचा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub