जींद पुलिस ने आप्रेशन आक्रमण चलाकर 29 आरोपितों को किया गिरफ्तार

जींद, 7 अप्रैल (हि.स.)। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस की 51 टीमों ने अलग-अलग मामलों में 29 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार के प्रवक्ता अमित खर्ब ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सुबह छापेमारी करके 26 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें पुलिस ने 269.5 बोतल अवैध, 26 बोतल नाजायज शराब व 1642 लीटर लाहण बरामद करके 27 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए हैं।
सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक आरोपित रामदिया उर्फ पूछी उरलाना कलां पानीपत को काबू करके उसके कब्जे से दो पिस्तोल 32 बोर व 10 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा जुलाना थाना एरिया से एक आरोपी मुकेश वासी लजवाना को एक अवैध पिस्तोल 315 बोर सहित काबू किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 ग्राम हेरोइन के साथ गांव खरल निवासी राहुल को काबू किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा