पलवल : स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार : रतन देवी

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार : रतन देवी


पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) भारत सरकार का उपक्रम की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सामुदायिक केंद्र हुड्डा सेक्टर-2 पलवल में नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी ने शिविर का शुभारंभ करके स्वास्थ्य जांच करवाते हुए शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार है। स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक परिश्रम के साथ-साथ खानपान भी सही रखें। नियमित रूप से सुबह-सुबह योग और व्यायाम करें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप कराएं। जिससे होने वाली बीमारियों का पहले ही पता चल सके और बीमारियों का समय पर इलाज किया जा सके।

रतन देवी ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बिमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है।

आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट पलवल की ओर से नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करके बहुत ही नेक व पुण्य का कार्य किया गया है। इस मौके पर जरूरतमंद व्यक्तियों ने बढ़चढक़र शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य जांच कराई।

आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक हिमांशु भट्ट ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने तथा सामाजिक कल्याण के लिए निरंतर सेवा कार्य करना है। शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लाभार्थियों ने भाग लिया एवं उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु जांच एवं माप की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story