सोनीपत हॉफ मैराथन में विश्वविद्यालयों की भागीदारी अनिवार्य: उपायुक्त डा. मनाेज कुमार

-मुख्यमंत्री नायब सैनी दिखाएंगे
हरी झंडी, डीसीआरयूएसटी मुरथल में होगा आयोजन
सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 30 मार्च को
मुरथल में
आयोजित होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन में जिले के सभी विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों
की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यह मैराथन दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) में की जाएगी।
मैराथन
की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने
विश्वविद्यालयों से आग्रह किया कि वे अपने छात्रों का पंजीकरण करवाकर उन्हें मैराथन
में शामिल करें।
हॉफ
मैराथन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। वे धावकों
को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे। उपायुक्त ने बताया
कि प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दे दिया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली
गई हैं।
उपायुक्त
ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी प्रतिभागियों के लिए ब्लॉक-वाइज पार्किंग
व्यवस्था की जाए, जिससे किसी को असुविधा न हो। इसके अलावा जीएम रोडवेज को निर्देशित
किया गया कि मैराथन के दिन शहर में सीटी बसों की विशेष व्यवस्था की जाए, जिससे प्रतिभागियों
को आयोजन स्थल तक पहुंचने में आसानी हो। गोहाना व गन्नौर में भी बस सेवाओं को बढ़ाने
के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सीआरपीएफ कैंप खेवड़ा के जवानों से भी आग्रह किया
कि वे बड़ी संख्या में मैराथन में शामिल होकर युवाओं का उत्साहवर्धन करें। बैठक
में एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार,
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया सहित विश्वविद्यालयों के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक
अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना