जींद : 24 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे रोडवेज कर्मचारी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : 24 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे रोडवेज कर्मचारी


जींद, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जींद डिपो में स्थित यूनियन कार्यालय में राज्य प्रधान जगदीप लाठर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन राज्य महासचिव चमन लाल स्वामी ने किया। जगदीप लाठर ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को हर डिपो में कार्य करते हुए कई समस्या आ रही हैं।

इसमें किलोमीटर अधिक तय करना समय पर रात्रि ठहराव नहीं मिलना, एसीपी का लाभ समय पर नही मिलना मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती है तो रोडवेज कर्मचारी तीन अप्रैल से भूख हड़ताल करेंगे। जिसमें से जींद डिपो के कर्मचारी 24 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे। फिर भी सरकार रोडवेज कर्मचारी की जायज मांगों को धरातल पर लागू नही किया जाता तो आठ जून को परिवहन मंत्री के गृह क्षेत्र अंबाला में रोडवेज कर्मचारी न्याय मार्च निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि आंदोलन से आम जनता को जो परेशानी और राजस्व की हानि की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

रोडवेज नेताओं ने कहा कि सरकार प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें ठेके पर चलाने के निर्णय को रद्द करने सहित सभी प्रकार की प्राइवेट बसों को बंद कर रोडवेज के बेड़े में 10 हजार रोडवेज की नई बसें शामिल करें। इससे 60 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और जनता को बेहतर परिवहन सेवा प्रदान होगी। सरकार खुद इलेक्ट्रिक बस खरीद कर रोडवेज के बेड़े में बसें शामिल करें।

हरियाणा सरकार स्वतंत्र आठवें वेतन आयोग का गठन करें। परिचालकों और लिपिक का वेतनमान अपग्रेड करके 35400 किया जाए। इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह, सज्जन कंडेला, अनिल गौतम, जयवीर मलिक, सलीम, दर्शन जांगड़ा, अनिल कथुरा, मिंटू, आनंद जाटान और शिवकुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub