हिसार : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग (सीएसई) में हुआ अभिभावक-शिक्षक इंटरेक्शन कार्यक्रम

विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं का पता चल सकेगा व समाधान भी होगा : प्रो. नरसी राम बिश्नोईहिसार, 25 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग (सीएसई) में मंगलवार काे अभिभावक-शिक्षक इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीटेक सीएसई, बीटेक आईटी, बीटेक एआईएमएल, एमसीए, एमटेक सीएसई तथा इंटेग्रेटिड बीसीए-एमसीए के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने विभाग के शिक्षकों से बातचीत की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विभाग द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं का पता चल सकेगा और उनका समाधान भी हो सकेगा। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी विभाग को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने बताया कि इस अवसर पर अभिभावकों ने विभाग द्वारा की गई इस पहल की सराहना की तथा कहा कि इससे उन्हें अपने बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। अभिभावकों ने शिक्षकों को अपने बच्चों की समस्याओं के बारे में अवगत भी कराया। प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से बातचीत की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग में अभिभावक-शिक्षक इंट्रेक्शन कार्यक्रम नियमित रूप से करवाए जाएंगे ताकि अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को शिक्षण में या अन्य कोई समस्या आती है तो उसका इस कार्यक्रम के माध्यम से समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से फीडबैक फार्म भी भरवाए गए जिससे कि विभाग के बारे में जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर