सोनीपत में आबकारी विभाग ने लगाया जागरूकता शिविर

सोनीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के एमएसएमई औद्योगिक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय
में सोमवार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर
में विभाग के अधिकारियों ने करदाताओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना की विस्तृत
जानकारी दी और इसके लाभों को समझाया।
सोमवार को एमएसएमई औद्योगिक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय
में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में विभाग के उपायुक्त नील
रतन और जिला कराधान निरीक्षक अजय सरोहा ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष
नवीन कौशिक, महासचिव हरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष संजय मित्तल और निशांत छौक्कर ने अधिकारियों
का बुके देकर स्वागत किया।
शिविर में हरियाणा एकमुश्त समाधान योजना पर चर्चा की गई। उपायुक्त
नील रतन ने बताया कि यह योजना एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है और अगले 180 दिनों तक प्रभावी
रहेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को बकाया करों के भुगतान में राहत देना है।
यह योजना महाराष्ट्र मूल्य वर्धित कर अधिनियम, केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम, एंट्री
टैक्स अधिनियम, एलएडीटी अधिनियम, एंटरटेनमेंट ड्यूटी अधिनियम, हरियाणा सामान्य बिक्री
कर अधिनियम और लक्जरी टैक्स अधिनियम के तहत लागू होगी।
जिला कराधान निरीक्षक अजय सरोहा ने योजना के लाभों को विस्तार
से समझाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बकाया करों पर ब्याज और जुर्माने की पूरी
छूट दी जाएगी। यदि बकाया राशि 10 लाख रुपये तक है, तो एक लाख की छूट के साथ कुल बकाया
का 40 प्रतिशत भुगतान करना होगा। वहीं, 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक के बकाया पर 50
प्रतिशत राशि का भुगतान अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक बार कर मामला
निपट जाने के बाद उसे दोबारा नहीं खोला जाएगा। शिविर के समापन के बाद उपायुक्त नील रतन और जिला कराधान निरीक्षक
अजय सरोहा ने गुरू नानक पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना