विप्र फाउंडेशन का परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा 27 अप्रैल  को

WhatsApp Channel Join Now
विप्र फाउंडेशन का परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा 27 अप्रैल  को


विप्र फाउंडेशन का परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा 27 अप्रैल  को


जयपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम जन्मोत्सव पर जयपुर में भव्य शोभायात्रा 27 अप्रैल को निकाली जाएगी।

शोभायात्रा पोस्टर का आज प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विप्र फाउंडेशन जोन 1 की ओर से मानसरोवर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा 27 अप्रैल शाम 5 बजे मध्यम मार्ग केएल सैनी स्टेडियम से रवाना होकर रजत पथ, नीरजा मोदी स्कूल सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए शिप्रा पथ पर विप्र फाउंडेशन के नवनिर्मित भवन श्री परशुराम ज्ञानपीठ पर समाप्त होगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन जयपुर जोन 1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पारीक, प्रदेश प्रवक्ता सुशील पीरनगर, प्रदेश सचिव कपिल व्यास सहित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story