अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला चैंपियन, बरेका उपविजेता, मिला रजत पदक

वाराणसी। बरेका में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 21 ज़ोन और उत्पादन इकाइयों के 66 बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिया में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम चैंपियन रही। वहीं उपविजेता बरेका को रजत पदक मिला।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) ने टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब जीता, जबकि बरेका उपविजेता रहा। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत श्रेणी में रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के युवराज सिंह ने 135 अंकों के साथ "सर्वश्रेष्ठ गोल्फर" का खिताब अपने नाम किया। द्वितीय स्थान पर उत्तर मध्य रेलवे के अमित कुमार (136 अंक) और तृतीय स्थान पर पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मद नवाब (138 अंक) रहे।
मुख्य अतिथि एवं बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने विजेता टीमों को शील्ड एवं खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो कठिन परिस्थितियों में भी हार न माने। कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।" उन्होंने बरेका टीम को रजत पदक जीतने पर बधाई देते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
टीम चैम्पियनशिप में रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने 428 अंकों के साथ प्रथम स्थान, बरेका ने 432 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने 450 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बरेका खेल संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार, गोल्फ कोर्स कप्तान शिशिर त्यागी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कारीढाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन अवार्डी एवं बरेका के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद ने किया।