पूरी समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव संविधान की रक्षा के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे: श्याम लाल पाल

जौनपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। एक निजी कार्यक्रम में रविवार को जनपद पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्रकारों से बात करते हुए वक्फ कानून 2025 पर कहा कि हमने इस क़ानून का विरोध इसलिए किया है क्योंकि इस देश को पता नहीं कितनी जमीन चीन ने अधिग्रहित कर लिया है उस जमीन के बारे में डबल इंजन की सरकार कोई चर्चा नहीं करती है। इस सरकार ने जो भी कहा कोई काम नहीं किया चाहे वह 15 लाख खाते में डालने की बात हो,चाहे पुलवामा हमला हो,चाहे नौकरियों की बात हो यह लोग कुछ नहीं कर सकते है।लगातार महंगाई बढ़ रही है,किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते है और 50 किलो की बोरी की खाद 40 किलो की कर देते है।
2027 के चुनाव में प्रदेश की जनता इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकेगी और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी।पूरी समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान की रक्षा के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव