नारायणपुर : नक्सल प्रभावित इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को मिला धमकी भरा पत्र

नारायणपुर : नक्सल प्रभावित इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को मिला धमकी भरा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : नक्सल प्रभावित इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को मिला धमकी भरा पत्र


नारायणपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। नक्सल प्रभावित जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार के पास जो धमकी भरा पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, या फिर पत्रकारिता छोड़ दे।

पत्रकार रवि साहू ने बताया कि 06 अप्रैल सुबह 11 बजे उसके घर पोस्टमैन एक लिफाफा लेकर आया। प्रेषक में किसी मो. इस्माइल का नाम लिखा हुआ था। जब लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सफेद कागज में नीली स्याही से धमकी लिखा था। रवि ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह किसी मोहम्मद इस्माइल को नहीं जानता है। उन्होंने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नारायणपुर एसपी को लिखित में आवेदन दिया है। साथ ही चुनाव का समय है, ऐसे में कवरेज करने जाना है। इस पत्र के बाद से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story