इतिहास के पन्नों में 16 दिसंबरः निर्भया कांड की वो खौफनाक रात
16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली की सड़क पर दरिंदों ने ऐसी हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद पूरे देश ने एक सुर से इन वहशियों को सरेआम फांसी दिये जाने की मांग की।
16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में 6 हैवानों ने चलती बस में पैरामेडिकल छात्रा से दरिंदगी की। उसे बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए 29 दिसंबर को सिंगापुर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के 9 महीने बाद सितंबर 2013 में निचली अदालत ने 5 दोषियों राम सिंह, पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी की सजा सुनाई। ट्रायल के दौरान मुख्य आरोपित राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक आरोपित के नाबालिग होने के कारण 3 साल में सुधार गृह से छूट गया। बाकी बचे 4 आरोपित पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को 20 मार्च 2020 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई।
अन्य अहम घटनाएंः
2009- जेम्स कैमरन ने विज्ञान पर आधारित फिल्म ‘अवतार’ का निर्माण किया, दुनियाभर में इस फिल्म ने 2.7 अरब डॉलर की कमाई की।
2008- सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को गठित चड्ढा समिति की संस्तुतियों को केंद्र सरकार ने मंज़ूर किया।
2006- नेपाल में अंतरिक्ष संविधान को अंतिम रूप दिया गया था।
1999- गोलन पहाड़ी के मुद्दे पर सीरिया-इस्रायल वार्ता विफल हुई थी।
1993- नई दिल्ली में ‘सभी के लिए शिक्षा’ सम्मेलन शुरू हुआ था।
1985- कलपक्कम में देश के पहले फास्ट ब्रीडर परमाणु रिएक्टर ने काम करना शुरू किया।
1971- भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बाद पाकिस्तान से अलग होकर बंगलादेश स्वतंत्र राष्ट्र बना था।
1951- हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई थी।
1960- अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दो विमानों के टकराने से 136 लोगों की मौत।
1945- दो बार जापान के प्रधानमंत्री रहे फूमिमारो कनोए ने युद्ध अपराधों का सामना करने की बजाए आत्महत्या कर ली।
1938- जर्मन रसायनशास्त्री ओटो हान ने यूरेनियम के नाभिकीय विखंडन की खोज की थी।
1929- कलकत्ता (अब कोलकाता) विद्युत आपूर्ति निगम ने हुगली नदी के भीतर नहर की खुदाई शुरू हुई थी।
1927- आस्ट्रेलिया के महान् बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन ने न्यूसाउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी।
1920- चीन के कान्सू प्रांत में भीषण भूकंप आने से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत।
1889- ब्रिटिश संसद की अधिकार घोषणा को राजा विलियम तथा रानी मेरी ने स्वीकार कर शासन में जनता के अधिकार को मान्यता दी थी।
1824- ग्रेट नॉर्थ हॉलैंड नहर खोली गई थी।
1733- अमेरिका में ब्रिटिशर्स के विरुद्ध संग्राम शुरू हुआ, जिसे बोस्टन टी-पार्टी कहा जाता है।
1631- इटली के विसुवियस पर्वत का ज्वालामुखी फटने से चार हजार से अधिक लोग मारे गए।
जन्म
1937- भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक हवा सिंह।
निधन
2002- प्रसिद्ध कव्वाल शकीला बानो।
1971- परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल।
1515- पुर्तगाली गवर्नर अल्फांसो डे अल्बुकेरक।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।