जांजगीर-चांपा : जिला स्तरीय परामर्शदात्री व समीक्षा समिति की बैठक चार को

WhatsApp Channel Join Now

जांजगीर-चांपा, 3 अप्रैल (हि. स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक 4 अप्रैल को शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैठक में सभी समन्वयक अपनी अधीनस्थ समस्त शाखाओं का सभी शासकीय योजनान्तर्गत किए गए ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृति एवं वितरणों की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक की निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

बैठक में पिछली डीएलसीसी व डीएलआरसी बैठक की कार्यवाही, बैंकिंग गतिविधियां, ऋण जमा अनुपात पर समीक्षा, केसीसी, वार्षिक साख योजना की लक्ष्य एवं प्रगति पर समीक्षा, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, शासकीय ऋण वितरण, आरसेटी आदि विषयों पर समीक्षा कर चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story