चकिया में पुत्र-बहु और पुत्री ने की पिता और सौतेली मां की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
चकिया में पुत्र-बहु और पुत्री ने की पिता और सौतेली मां की हत्या


चकिया में पुत्र-बहु और पुत्री ने की पिता और सौतेली मां की हत्या


-पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए तीनों को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,20 मार्च(हि.स.)।जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हताहरपुर गांव मे पुत्र ने पिता और सौतेली मां को बांस बैट व कुल्हाड़ी से मारकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है।हत्या के बाद बेटे ने पिता और सौतेली मां के शव काे मक्के के खेत में फेक दिया।घटना के बाद पुलिस ने बेटे के साथ उसकी पत्नी और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया है।मृतक भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी है।

पुलिस को भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास, जबकि उसकी पत्नी का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर मक्के की खेत से बरामद किया है।

स्थानीय लोगो के अनुसार भगवान शाह की पहली पत्नी की 2 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद उसने 7 महीने पहले दूसरी शादी की थी।जिसके बाद से ही घर में विवाद हो रहा था। मृतक का बेटा अभिषेक दोनों शव को चुपके से जलाना चाहता था, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटा, बहू और बेटी को हिरासत में ले लिया है,जिससे पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story