रिटार्यड फौजी प्रभु सिंह की हत्या मामले में मुखिया ने किया आत्मसमर्पण

पूर्वी चंपारण, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की मौत मामले में आरोपित शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के मुखिया असरफ आलम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मुखिया की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इनाम की घोषणा के मात्र 48 घंटों के भीतर मुखिया ने सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। मृतक फौजी के बेटे आनंद सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया है,कि उनके पिता प्रभु सिंह 25 मार्च को मुखिया से 9 लाख रुपये लेने गए थे। मुखिया ने उन्हें रोक लिया और अगले दिन पैसे देने की बात कही। 26 मार्च को प्रभु सिंह का फोन आया। उनकी आवाज फंसी हुई थी। उन्होंने बताया कि मुखिया ने खाने में जहर मिला दिया है।
आनंद के चाचा जब मौके पर पहुंचे तो प्रभु सिंह बेहोश मिले। उन्हें तुरंत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।फिहाहाल इस मामले में आरोपी के समर्पण के बाद पुलिस कांड की तहकीकात तेज कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार