बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस एवं 17 अन्य चिकित्सकों की होगी पदस्थापन- एमएलसी

WhatsApp Channel Join Now

पश्चिम चम्पारण(बगहा),21 मार्च(हि.स. )।बिहार विधान परिषद के 209वां सत्र में विधान पार्षद भीष्म साहनी ने सदन में मांग किया है कि बगहा अनुमंडल अंतर्गत एकमात्र पंडित कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा है, जिसका क्षेत्र बगहा-1, बगहा-2, रामनगर, पिपरासी,मधुबनी एवं ठकराहा कुल सात प्रखंड का क्षेत्र पड़ता है।

यहां पहले की अपेक्षा तो बहुत सुधार हुई है,अस्पताल अधीक्षक का पद कई वर्षो से प्रभार में रहने के कारण अस्पताल प्रशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में वर्तमान में 14 चिकित्सक कार्यरत हैं,जिससे चिकित्सकों सहित मरीज को भी कठिनाईयां होती है। इस अस्पताल के लिए कुल 31 पद चिकित्सक का सृजित है,शेष 17 चिकित्सक एवं अस्पताल अधीक्षक के पदस्थान हो जाने से अस्पताल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी,जिससे आम जन को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story

×
उपायुक्त ने की सरहुल और रामनवमी को लेकर बैठक, दिये कई निर्देश
News Hub