BHU पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता को लेकर दलित छात्र का धरना जारी, नेताओं के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ समाप्त

phd
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कुलपति आवास के सामने शिवम सोनकर का धरना शनिबार को नौंवें दिन भी जारी रहा। शिवम सोनकर कुलपति आवास के पास पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता को लेकर बैठा हुआ है। 

बता दें कि शिवम सोनकर कुलपति आवास के सामने दिन-रात व्यतीत कर रहा है अपनी नितक्रिया भी वहीं पर रहकर कर रहा है। अभी तक शिवम सोनकर से मिलने कई विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रतिपक्ष मिलने पहुंचे तथा शिवम सोनकर से मिलकर यथा स्थिति से अवगत हुए। 

phd

शिवम सोनकर का कहना है कि जब तक हमारी बातों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक हम यहीं बैठकर शांतिपूर्वक ढंग से धरनारत रहेंगे। फिलहाल छात्रा से मिलने अभी कोई भी विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग नहीं पहुंचे हैं। 

बता दें कि पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय प्रशासन के लोगों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता की बातें स्वीकार की थी। जिसे सभी प्रमुखता से लोगों ने पब्लिश किया था। इस बीच शिवम सोनकर को लोग अपनी सहानभूति, पक्ष और समर्थन लोग दे रहे हैं। यहां तक कि नेताओं के द्वारा राज्यपाल और विधानसभा राज्यसभा में पत्र लिखने और वार्ता करने की भी बातें कहीं है।
 

Share this story

News Hub