एयर मार्शल व लेफ्टिनेंट जनरल ने सुखोई 30 विमान में फार्मेशन मिशन उड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
एयर मार्शल व लेफ्टिनेंट जनरल ने सुखोई 30 विमान में फार्मेशन मिशन उड़ाया


प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। एयरफोर्स स्टेशन बख्शी का तालाब से एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित एओसी इन सी सेंट्रल एयर कमान और लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता जीओसी-इन-सी मध्य कमान, भारतीय सेना ने शनिवार काे सुखोई-30 एमकेआई विमान में फॉर्मेशन मिशन उड़ाया।

यह जानकारी जिले के भारतीय वायुसेना रक्षा मंत्रालय के मीडिया प्रभारी शान्तनु प्रताप सिंह ने दी। उन्हाेंने बताया कि मिशन ने दोनों सेवाओं के बीच संयुक्त और तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य वायु कमान के परिक्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन बख्शी का तालाब से उड़ान भरी। इस जटिल मिशन की योजना उत्तराखंड और हिमाचल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बनाई गई और इसे आज अंजाम दिया गया। जिसमें एओसी-इन-सी ने फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और जीओसी-इन-सी ने सुखोई विमानों में से एक के पीछे कॉकपिट में बैठे।

जीओसी-इन-सी को सुखोई 30 एमकेआई की क्षमताओं से परिचित कराया गया। उन्हें सेंट्रल सेक्टर के बीहड़ इलाकों में प्लेटफॉर्म की पहुंच और मारक क्षमता के साथ-साथ नकली समकालीन खतरों के खिलाफ वायु शक्ति की सटीक और तीव्र प्रतिक्रिया भी दिखाई गई।

उन्होंने कहा कि, इस तरह के अवसर भारतीय सशस्त्र बलों की एकजुटता को दर्शाते हैं और सभी सेवाओं के बीच सभी संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ाने और सहयोगी सेवाओं की क्षमताओं एवं चुनौतियों की आपसी समझ को गहरा करने का काम करते हैं। उड़ान के बाद जीओसी-इन-सी ने भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं की पेशेवर क्षमता और परिचालन दृष्टिकोण की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story

News Hub