किसानों के लिए वरदान साबित होगा कोसी मेची परियोजना: सांसद

फारबिसगंज/अररिया, 29 मार्च (हि.स.)। बिहार की कोसी मेची अंतर राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत शामिल किए जाने पर अररिया से लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कोशी- सीमांचल सहित उत्तर बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
सांसद ने बताया कि इस परियोजना के तहत बिहार की कोसी-मेची अंत:राज्यीय नदी जोड़ परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 6282.324 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें बिहार को 3652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दी गयी। इस योजना के जरिये कोसी के 20,500 लाख घन मीटर अतिरिक्त पानी को महानंदा बेसिन के असिंचित क्षेत्र में ले जाया जाएगा, जिससे लगभग 2 लाख हेक्टेयर भूमि को संचित की जाएगी।
इस परियोजना के धरातल पर उतरने के बाद अररिया- पूर्णिया- कटिहार और किशनगंज सहित पूरे उत्तर बिहार के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, हर साल आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी एवम लोगों का जनजनीवन आसन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar