गुरुग्राम: नवकल्प फाउंडेशन का पक्षियाें के लिए दाना, पानी, नेस्ट अभियान शुरू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नवकल्प फाउंडेशन का पक्षियाें के लिए दाना, पानी, नेस्ट अभियान शुरू


-प्रकृति व पक्षी प्रेमियों का मिल रहा भरपूर समर्थन

-टीम नवकल्प की मदद से सेक्टर-51 सहित कई स्थानों पर लगाए दाना, पानी, नेस्ट

गुरुग्राम, 29 मार्च (हि.स.)। नवकल्प फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी घोंसला अभियान की शनिवार से शुरुआत कर दी गई। बता दें कि नवकल्प फाउंडेशन स्वास्थ्य, पर्यावरण, जलवायु, शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाती है। शनिवार को टीम नवकल्प ने सेक्टर-51 गुरुग्राम के तीन पार्कों में वीटा डेयरी पार्क, विंडसर स्कूल पार्क, हाउसिंग बोर्ड पार्क में दाना-पानी अभियान का आयोजन कर पक्षियों के संरक्षण के लिए एक अनुकरणीय सामाजिक पहल की गई। इस अभियान में सेक्टरवासियों ने अपने हाथों से पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की और उनके प्रति अपने दायित्व को निभाया। इस नेक अभियान की शुरूआत के लिए नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य के साथ-साथ नवकल्प फाउंडेशन टीम से सुनील आर्य और मीनाक्षी सक्सेना का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजबाला, बालकिशन, रचना मेहता, राशी, सरोज, सविता, अजय, कल्याण, प्रदीप, मुकेश, धर्मवीर, तेजा, नेहा, ओमप्रकाश, राजकुमार ने अपनी उपस्थिति से अभियान को सफल बनाया और इसे एक प्रेरणादायक स्वरूप दिया। इसके साथ-साथ मदनपुरी, सिविल लाइंस में भी दाना पानी नेस्ट लगाए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षी अपने लिए बड़े स्तर पर सुविधाएं नहीं जुटा सकते। भयंकर गर्मी के बीच उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है। ऐसे में जरूरी है इंसान इनकी सुरक्षा और रक्षा के लिए आगे आए। नवकल्प फाउंडेशन ने इसी सोच के साथ अपने कदम बढ़ाए और दाना-पानी व घोंसले पेड़ों पर लगाने का काम शुरू किया। इस अभियान की जितनी सराहना की जाए कम है। नवकल्प फाउंडेशन की तरफ से जीव-जंतुओं का जीवन बचाने के लिए जो मुहिम कई साल से चलाई जा रही है, वह काबिले तारीफ है। इस पुनीत कार्य में नवकल्प फाउंडेशन और सेक्टरवासियों का समर्पण यह दर्शा रहा था कि जब समाज एकजुट होकर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता दिखाता है तो सकारात्मक बदलाव अवश्य आते हैं।

बता दें कि टीम नवकल्प ने इसी दायित्व बोध के तहत वर्ष 2020 से दाना पानी बॉक्स वितरण का अभियान शुरू किया था। इन पांच सालों में विशेष रूप से बनवाए गए 3000 से अधिक एनवायरमेंट फ्रेंडली नेस्ट गुडग़ांव, फरीदाबाद, मेवात, अलवर, दिल्ली, गाजियाबाद आदि जिलों में विभिन्न आरडब्लूए, सामाजिक संस्थाओं व प्रकृति प्रेमी मित्रों के माध्यम से वितरित किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub