पूर्वी चंपारण में 33 सहायक उर्दू अनुवादको को मिला नियुक्ति पत्र


पूर्वी चंपारण,29 मार्च(हि.स.)। जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय में शनिवार को नवनियुक्त 33 सहायक उर्दू अनुवादकों को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और डीडीसी शंभू शरण पांडेय ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया।
यह कार्यक्रम उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना के आदेशानुसार आयोजित किया गया था।इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त अनुवादकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही कहा कि उर्दू भाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है और सरकार इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला में 30 हजार से ज्यादा सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यरत हैं। आज से आप लोग सरकारी सेवा से जुड़कर इस परिवार का सदस्य बन रहे हैं। आशा है आपको जो भी दायित्व दिए जाएंगे उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने कार्य से सभी को प्रभावित करेंगे।
नवनियुक्त अनुवादकों ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि वे उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी लगन से काम करेंगे।कार्यक्रम में जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी सहित कोषांग के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार