जिले के 190 चौकीदारों को मिला रिवॉर्ड

पूर्वी चंपारण,21 मार्च (हि.स.)। विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब के विरुद्ध पुलिस की लगातार की गई कार्रवाई में चौकीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऐसे में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 190 चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रत्येक चौकीदार को 2 हजार का रिवॉर्ड देते हुए सम्मानित किया है।
चौकीदारों के अहम रोल की वजह से ही शराबबंदी में पुलिस को सफलता मिलती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की यह बेहतर सोच कहीं जा रही है जिसमें व्यवस्था के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति को सम्मान दिया जा रहा है। 190 चौकीदारों मे लगभग 4 लाख की राशि वितरित की जा रही है। बता दे कि जिले में कुल चौकीदारों की संख्या 750 है,ऐसे में अन्य चौकीदारों को सम्मानित होने वाले चौकीदारों से सीख लेनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार