वाराणसी: त्योहारों के मद्देनजर गंगा घाटों पर सिल्ट सफाई अभियान शुरू, छठ और देव दीपावली की तैयारियां तेज

Varanasi ghat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाढ़ के बाद गंगा घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। छठ पूजा और देव दीपावली को ध्यान में रखते हुए इस सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर निगम ने सफाई अभियान के तहत मोटर पंपों की मदद से पानी के प्रेशर से सिल्ट को गंगा में बहाने का काम शुरू किया है। 

Varanasi ghat

सफाई कार्य में नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, और स्थानीय लोग भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। तुलसी घाट, गंगा महल घाट, रिवा घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर सिल्ट हटाने का काम जोरों पर है। 

Varanasi ghat

सफाई अभियान में जुटे नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगले 10 दिनों में सभी घाटों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। सिल्ट के ढेर के कारण गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और नाव पर सवार होने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

×
बीएचयू में पहली बार पार्किंसंस के मरीज की डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
News Hub