पेड़ से लटका मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
पेड़ से लटका मिला युवक का शव


पूर्वी चंपारण,05 अप्रैल (हि.स.)। जिला में हरैया थाना क्षेत्र के पंटोका पंचायत के धुपवा टोला सरेह में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है।ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

शव की पहचान के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन युवक को कोई पहचान नहीं सका। सूचना पर मौके पर पहुंची हरैया थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि मृत युवक की जेब से कोई पहचान पत्र अथवा दस्तावेज नहीं मिला है। हालांकि, उसी पेड़ के नीचे एक झोला बरामद हुआ है जिसमें दो कपड़े रखे हुए हैं। पुलिस झोले के सामान के आधार पर भी युवक की पहचान की कोशिश कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।

रहस्यमय हालात में युवक की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों के बीच डर और आशंका का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story