बिहार के नालंदा में एक युवक की गोली मारकर हत्या
नालंदा, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धमक गांव के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान इस्लामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय युवक श्याम कुमार के रूप में की गयी है। घटनाक्रम का मुख्य कारण उक्त युवक का असमाजिक लोगों से पूर्व का रंजीश बताया जा रहा है।
घटना की सूचना के बाद हिलसा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी गोपाल कृष्ण नें घटना की तफ्तीश में बताया कि उक्त युवक बाहर प्रदेश में रहकर जीविकोपार्जन करता था। वह होली के त्योहार पर घर आया था शुक्रवार की संध्या उसके दोस्तों नें एक मुर्गा फार्म पर बुलाया था और खाने पीने के दौरान आपस में झड़प हो गयी फलत: इसी आवेश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
जांच के क्रम में घटनास्थल पर से एक बाईक और चप्पल वरामद किया गया है। इस्लामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। मृतक के परिजन का कहना है कि इस गोलीबारी में एक अन्य युवक जख्मी भी हुआ है जिसका इलाज बिम्ब पावापूरी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में करायी जा रही है पर पुलिस इसे बताने में इनकार कर रही है। घटनास्थल पर जांच दल को बुलाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे