शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के वातावरण में संपन्न कराई जाएगी रामनवमी:डीएम

पूर्वी चंपारण, 05 अप्रैल (हि.स.)।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर डीएम एवं एसपी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 06 अप्रैल 2025 रामनवमी मनायी जायेगी। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। इसको लेकर जिला के सभी एसडीओ,एसडीपीओ,बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया कि रामनवमी तथा चैत्र नवरात्र के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहें।
विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला में कुल 315 स्थानो को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अंतर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 120 जगहों पर, चकिया में 41, पकड़ीदयाल में 54, ढाका में 44, रक्सौल में 13 एवं अरेराज अनुमंडल अंतर्गत कुल 43 स्थानो पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही अनुमंडल से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटा कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन पालियों में दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 06252- 242418 पर कार्यरत रहेगा, जिस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
पत्र में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक जुलूस का पूजा समिति की ओर से दो व एवं प्रशासन की ओर से एक वीडियोग्राफर के द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाए। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी जुलूस पर निगरानी रखी जाए।वही एसपी ने कहा है कि जुलूस के आसपास सिविल ड्रेस में काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। जुलूस एवं शोभा यात्राओं में डीजे एवं आपत्तिजनक नारा संगीत बजाये जाने के साथ हथियार के प्रदर्शन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है,जिसका उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार