भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। गंग्याल वार्ड 56 में स्थित भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन कर राविवर को महानावी के पवन पर्व पर मंदिर परिसर में सुबह 11:00 बजे सत्संग ओर दोपहर 1:30 बजे विशाल भंडारा करने का फैसला लिया गया।

कमेटी के सदस्य, ओम प्रकाश शर्मा,सतीश शर्मा ,लूद्रमणि शर्मा, महेश शर्मा,रमेश शर्मा, दीनदयाल शर्मा,परशराम शर्मा, सत वर्मा समेत सभी सदस्यों ने गंग्याल एकता विहार बबलियाना व आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर परशुराम मंदिर में रविवार रामनवमी पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व भंडारे में शामिल हो। उन्होंने कहा की महानवमी का पर्व सनातन धर्म में बहुत बड़ा पर्व माना जाता है इसलिए आप लोग अपने घरों में कंजक पूजन करने के बाद मंदिर में जरूर आए व माता रानी के भंडारे का परिवार सहित प्रसाद ग्रहण करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story