दो अलग-अलग घटनाओं में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 550 ग्राम से अधिक चरस पाउडर बरामद

WhatsApp Channel Join Now

अनंतनाग, 05 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर चल रही कार्रवाई में अलग-अलग घटनाओं में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 550 ग्राम से अधिक चरस पाउडर बरामद किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले के श्रीगुफवारा और उत्तेरसू इलाकों से मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एक्स के माध्यम से अनंतनाग पुलिस ने कहा कि अनंतनाग पुलिस ने श्रीगुफवारा और उत्तेरसू में अलग-अलग घटनाओं में 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया जिसके बाद तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 550 ग्राम चरस पाउडर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही कहा कि मामले से संबंधित जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story