वाराणसी : गर्मी की छुट्टियों में चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी हाई-स्पीड सुविधा

वाराणसी। गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे सफर न केवल तेज बल्कि अधिक आरामदायक भी होगा।
रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 02270/69 छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष गाड़ी के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन 27 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। केवल मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा। इस विशेष ट्रेन को कुल 27 फेरों के लिए निर्धारित किया गया है।
वंदे भारत विशेष गाड़ी लखनऊ से चलकर सुबह 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि छपरा से चलकर दोपहर 2:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन टिकटों की मांग अधिक होती है, जिससे यात्रियों को सीट मिलने में परेशानी होती थी। अब वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के जरिए यात्री तेज रफ्तार और एसी सुविधा के साथ आरामदायक सफर कर सकेंगे। रेलवे का यह कदम उन यात्रियों के लिए राहत भरा होगा, जो छुट्टियों के दौरान ट्रेन यात्रा को लेकर चिंता करते थे। इस विशेष ट्रेन के संचालन से भीड़ कम होगी और यात्रा का अनुभव बेहतर बनेगा।