तेंदुए के हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में सोमवार को तेंदुए के हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अलूसा क्रालपोरा में अपनी कृषि भूमि पर काम कर रहे दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसडीएच क्रालपोरा में भर्ती कराया है। घायलाें की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला वानी (75) पुत्र खजीर मोहम्मद वानी और हफीजा बेगम पत्नी नजीर अहमद शेख दोनों निवासी अलूसा के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story

News Hub