वाराणसी : जन सेवा केंद्र संचालक से 8.50 लाख की धोखाधड़ी, पैसा मांगने पर आरोपितों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज 

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उकनी गांव निवासी जन सेवा केंद्र संचालक अशोक कुमार मौर्या के साथ 8.50 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने दो परिचितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

अशोक ने बताया कि उनका जन सेवा केंद्र है। 27 नवंबर 2024 को सरसौल, लुठकला निवासी परिचित पंकज कुमार ने उनसे कहा कि उनकी सीएससी का आईडी और पासवर्ड काम नहीं कर रहा है। इसलिए उन्होंने कहा कि अपनी सीएससी का आईडी पासवर्ड दे दो, ताकि फार्मर्स रजिस्ट्री का काम कर सकें। अशोक ने पंकज के बार-बार कहने पर अपनी सीएससी का आईडी पासवर्ड उसे दे दिया। पंकज ने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर उनके सीएससी वॉलेट में से 850093 रुपये का भुगतान करा लिया। 

अशोक को 21 जनवरी को धोखाधड़ी का पता चला तो पंकज के घर गए। वहां आकाश भी आ गया। पैसा मांगने पर दोनों ने अशोक को जमकर पीटा। इसके बाद सादे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए। दोनों ने दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share this story

News Hub