वाराणसी : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे, पांच साल से तलाश रही थी पुलिस

वाराणसी। लंका पुलिस ने रामनगर क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस से 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
भेलूपुर थाना के सुदामापुर निवासी विशाल चौधरी पुत्र नन्देश्वर प्रसाद चौधरी के खिलाफ लंका समेत वाराणसी के अन्य थानों में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में पांच मुकदमे दर्ज थे। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ 25 हजार इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गई। उसके खिलाफ भेलूपुर और अन्य थानों पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के बाद वह छिपकर रह रहा था। उसके खिलाफ भेलूपुर और दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, कांस्टेबल कमल सिंह यादव, हृदय कुमार, अमित कुमार शुक्ला और कृष्णकान्त पाण्डेय शामिल रहे।