प्रधानमंत्री ने बेल्जियम के राजा फिलिप से बात की

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बेल्जियम के राजा फिलिप से बात की। मोदी ने हाल ही में भारत में एचआरएच राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में बेल्जियम आर्थिक मिशन की सराहना की। दोनों नेताओं ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और नवाचार और स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बेल्जियम के राजा फिलिप से बात करके बहुत खुशी हुई। हाल ही में एचआरएच राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में भारत में बेल्जियम आर्थिक मिशन की सराहना की। हमने अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और नवाचार और स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story

News Hub