मणिपुर के नोनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

इंफाल, 29 मार्च (हि.स.)। मणिपुर के नोनी में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को मणिपुर के नोनी में दोपहर 02 बजकर 31 मिनट 39 सेकेंड पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 24.90 उत्तरी अक्षांश तथा 93.59 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के दौरान मणिपुर में तीन और मेघालय में एक बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। पड़ोसी देश म्यांमार में 7.7 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली भूकंप शुक्रवार को आया था। इसके चलते म्यांमार में भारी तबाही हुई है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय