अमेरिका ने तालिबान लड़ाके हक्कानी से खत्म किया 86 करोड़ का इनाम

WhatsApp Channel Join Now


वाशिंगटन 23 मार्च (हि.स.)। अमेरिका ने अफगान तालिबान को लेकर एक सकारात्मक कदम उठाया है। तालिबान के प्रमुख लड़ाकों में शुमार सिराजुद्दीन हक्कानी के सिर पर घोषित भारी भरकम दस मिलियन डालर के इनाम के आदेश को वापस ले लिया है। यह इनाम भारत की करेंसी में करीब 86 करोड़ है।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने जानकारी दी कि उनके देश के जार्ज ग्लीजमैन को ढाई साल से अफगानिस्तान में गलत तरीके से गिरफ्तार करके रखा गया था। अब उन्हें रिहा कर दिया गया है। गौरतलब है कि 65 साल के ग्लीजमैन को ढाई साल पहले उस समय तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया था, जब वह अफगानिस्तान यात्रा पर गए थे। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के विशेष दूत एडम बोहलर और कतर के अधिकारियों की बातचीत के बाद ग्लीजमैन को रिहा किया गया।

उधर अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक ढाई साल से अमेरिकी नागरिक जार्ज ग्लीजमैन अफगान तालिबन के कब्जे में थे। इसे तालिबान ने पिछले दिनों रिहा कर दिया। इसके बाद अमेरिका ने भी अच्छा कदम उठाया है।तालिबानी लड़ाके हक्कानी के सिर पर रखे इनाम को हटा लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / CP Singh

Share this story

News Hub