भोपालः पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिफ्तार

भोपाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी उसका हाथ पकड़कर निर्माणाधीन मकान में ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती और बैड टच किया। बच्ची के रोने की आवाजें सुनकर मां-पिता पहुंचे। यह देखकर आरोपी फरार हो गया। घटना अवधपुरी इलाके में सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे परिजन ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि इलाके में स्थित एक कवर्ड कैंपस में कई मजदूर रहते हैं। यहां कई मकान निर्माणाधीन हैं। डिंडौरी का रहने वाला एक मजदूर परिवार भी झुग्गी बनाकर रहता है। इस परिवार की पांच साल की बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी। कुछ ही देर पहले बच्ची का पिता मजदूरी कर घर लौटा था, लिहाजा बच्ची की मां खाना बनाने में व्यस्त थी। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बच्ची की रोने और चीखने की आवाजें सुनने के बाद तत्काल पति घर के बाहर निकले। पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे। यहां रोहित बर्मन बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा था। इसी बीच आरोपी उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। बच्ची के पिता और आरोपी परिचित हैं और साथ में मजदूरी का काम करते हैं।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे। हालांकि उस समय बच्ची के मां-पिता थाने नहीं पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने पुलिस को बताया कि बदनामी के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते थे। लोगों की समझाइश के बाद एफआईआर दर्ज कराने आए हैं। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर