नई पेंशन लागू करना शिक्षकों-कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले करना : बडोला

WhatsApp Channel Join Now
नई पेंशन लागू करना शिक्षकों-कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले करना : बडोला


- जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के समस्त विभाग के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

मुरादाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के समस्त विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू किए जाने (प्रस्तावित) के विरोध में काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने बताया कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले किया गया जो पूर्णतः असंवैधानिक है।

संदीप बडोला ने आगे बताया कि नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यूपीएस नई पेशन स्कीम से भी खराब है दोनों स्वीकार नहीं है। अटेवा जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी ने बताया पुरानी पेंशन कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा है बुढ़ापे का सहारा है सरकार ने इसे छीन लिया है कर्मचारी पुरानी पेंशन की माँग कर रहे सरकार पुरानी पेंशन न देकर यूपीएस लेकर आयी है जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न है पुरानी पेंशन के अलावा कुछ स्वीकार करने के मूड में नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story

News Hub