बंद रेलवे फाटक पार कर रहे फुटबाल खिलाड़ियाें की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
बंद रेलवे फाटक पार कर रहे फुटबाल खिलाड़ियाें की ट्रेन की चपेट में आकर मौत


चंदौली,23 मार्च (हि.स.)। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित ताराजीवनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की ट्रेन की चपेट में आकर

मौत हो गई। दोनों बाइक से बंद रेलवे फाटक को पार कर रहे थे। पुलिस और आरपीएफ की टीमाें ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहाबगंज अरारी गांव निवासी प्रमोद पासवान (22) और जीवनपुर गांव का आकाश यादव (22) दोनों दाेस्त अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी थे। आज सुबह दोनों अपनी टीम के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए बाइक से जा रहे थे। कान में ईयरफोन लगाकर जब वे ताराजीवनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे, तो उसका बैरियर बंद था।दोनों युवक जल्दबाजी में रेलवे का बंद फाटक से बाइक निकालने लगे। इस बीच अचानक आई मेमो ट्रेन की चपेट में दाेनाें आ गए और बाइक समेत ट्रेन के इंजन से फंस कर 500 मीटर दूर तक घिसटते हुए चले गए और माैत हाे गई। हादसे की जानकारी पर रेल कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकालते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। वहीं मृतक खिलाड़ियों की पहचान करते हुए परिजनाें काे जानकारी दी।

अलीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बंद क्रासिंग पार करते समय दो युवकाें की चपेट में आने से माैत हाे गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub