ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे व भांजे को रौंदा,मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे व भांजे को रौंदा,मौत


ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे व भांजे को रौंदा,मौत


लड़का देखकर वापस लौट रहे थे बाइक सवार

झांसी, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खजुराहो-झांसी हाईवे पर बड़ागांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे और भांजे को रौंद दिया। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि 2 शव पहचान के लायक नहीं बचे। सिर और सीने का हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। पेट फट गया था। शव सड़क पर चिपक गए। पुलिस ने चीथड़ों को समेटकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान राठ के बहगांव निवासी धर्मेंद्र श्रीवास (26) पुत्र हरदयाल, उसके भतीजे अंकित (19) और भांजे मध्य प्रदेश के टेहरका थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी सोनू (17) पुत्र गुलाब रजक के रूप में हुई है। धर्मेंद्र श्रीवास अपनी बहन के लिए लड़का देखकर आ रहा था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में रोते बिलखते हुए मऊरानीपुर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story