नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 89वीं बैठक में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 89वीं बैठक आज सड़क, रेलवे और मेट्रो क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए बुलाई गई।

एक सरकारी बयान के अनुसार बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के साथ तालमेल बिठाते हुए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने एकीकृत मल्टीमॉडल बुनियादी ढांचे, आर्थिक और सामाजिक नोड्स के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी और इंटरमॉडल समन्वय के पीएम गतिशक्ति सिद्धांतों के अनुरूप आठ परियोजनाओं (चार सड़क, तीन रेलवे और एक मेट्रो) का मूल्यांकन किया। इन पहलों से लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ावा मिलने, यात्रा के समय को कम करने और क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story

News Hub