वाराणसी में होली के दिन दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, मातम में बदली त्योहार की खुशियां 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत गड़वा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बाइक को लगभग 20 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हरहुआ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। होली के दिन हादसे से त्योहार की खुशियां मातम में बदल 

Share this story