बीएसएफ ने अमृतसर बॉर्डर से पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 14 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा पर कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने आरोपित को अमृतसर सेक्टर की बॉर्डर आउट पोस्ट मुल्लाकोट से गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ के अनुसार जवानों ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सीमा पार संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। जब उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और तलाशी ली। पकड़े गए पाकिस्तानी की पहचान मोहम्मद जैद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के हकीमा वाला गांव का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ के अधिकारी मोहम्मद जैद से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गलती से सीमा पार कर आया है या किसी साजिश के तहत भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub