श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, तीन की मौत व 12 घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, तीन की मौत व 12 घायल


झांसी, 6 अप्रैल (हि.स.)। गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 12 गंभीर रुप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु रतनगढ़ देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

मऊरानीपुर के ग्राम टकटोली क्षेत्र से कुशवाहा समाज के करीब 30-40 श्रद्धालु रामनवमी पर ट्रैक्टर ट्राली से रतनगण माता जवारे लेकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर गुरसरांय के समीप लोहियापुल पर पंहुचा तभी ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से ट्राली पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई और सवारियां दुर्घटना ग्रस्त ट्राली से किसी प्रकार निकलीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय सहित पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भेजा। उधर, सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गरौठा व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में भर्ती करवाया।

अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी ओ पी राठौर ने घायल 30 वर्षीय रजनी पत्नी मुकेश निवासी ग्राम बराना को मृत घोषित कर दिया जबकि मेडिकल कॉलेज में पहुंचते-पहुंचते दो महिलाओं सल्लो व कलराबाई की मौत हो गई। 12 लोगों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहां उनका उपचार किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story

News Hub