मवेशी लदा पिकअप पलटा,चार मवेशी की मौत,दो मवेशी सहित सवार तीन लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
मवेशी लदा पिकअप पलटा,चार मवेशी की मौत,दो मवेशी सहित सवार तीन लोग घायल


अररिया, 16 अप्रैल(हि.स.)। बिहार में अररिया जिला ढोलबज्जा के निकट एनएच 27 फोरलेन सड़क पर बीती देर रात ट्रक के ठोकर से मवेशी लदा पिकअप गाड़ी पलट गई। जिससे पिकअप पर लोड चार मवेशी की मौत हो गई। जबकि दो मवेशी घायल हो गए। पिकअप पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए देर रात फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और उनका इलाज किया गया।

घायलों में सिमरबनी पिपरा वार्ड संख्या दो के रहने वाले मुस्तफा पिता मो.फूल हसन,सिमरबनी सिमरिया वार्ड संख्या तीन के मनीष कुमार पिता वीरेन्द्र मंडल और सिमरबनी वार्ड संख्या दो के अब्दुल गफ्फार पिता मो.अब्दुल अंसारी है।सूचना के बाद रात में फारबिसगंज थाना से दरोगा दीपक कुमार समेत रात्रि गश्ती में निकले सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।

घटना को लेकर पिकअप के चालक मनीष कुमार ने बताया कि सिमरबनी सिमरिया से मवेशी को लेकर हलहलिया पंचायत स्थित मरहबा नामक मांस फैक्ट्री में मवेशी को लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में ढोलबज्जा के निकट टर्निंग कट के पास दूसरे लेन में जाने के लिए गाड़ी को खड़े किए थे कि अचानक से सामने वाली ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे वाहन पलट गया और वे लोग घायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub