छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने दो खूंखार नक्सलियों को किया ढेर

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने दो खूंखार नक्सलियों को किया ढेर


कोंडागांव/रायपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मरकाम पाल में देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया। घटना स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान हलदर और रामे के रूप में हुई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने की है।बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बुधवार को बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम को कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर हुई थी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कोंडागांव-नारायणपुर के सीमा से सटे किलम -बरगुम क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी तथा बस्तर फाइटर्स की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर 15 अप्रैल को निकली थी। शाम को सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद हुए हैं।मारे गए माओवादी डिवीजन कमेटी प्रभारी हलदर पर 8 लाख और ऐरिया कमेटी मेम्बर रामे पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मुठभेड़ स्थल से एके-47 रायफल और एक अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub