दो घंटे में हैदराबाद से वाराणसी पहुंच जाएंगे यात्री, एक मई से शुरू होगी नई विमान सेवा

वाराणसी। हैदराबाद और वाराणसी के बीच हवाई यात्रा अब और भी सुगम होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एक मई से इस रूट पर अपनी नई सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। यह इस रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी फ्लाइट होगी।
नई सेवा के शुरू होने के साथ ही वाराणसी-हैदराबाद के बीच अब कुल सात विमान प्रतिदिन संचालित होंगे। इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की तीन-तीन उड़ानें होंगी, जबकि एक उड़ान अकासा एयर की होगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है और टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट नंबर IX 2978 हैदराबाद से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा यात्रियों को बेहतर विकल्प और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगी, साथ ही धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से दोनों शहरों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।