पुलिस ने आग लगाने से पूर्व कब्जे में लिया सपा सांसद का पुतला, कार्यकर्ताओं ने की नारेवाजी


फिरोजाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने वृहस्पतिवार को सपा सांसद का पुतला दहन का प्रयास किया। पुलिस ने आग लगने से पूर्व ही पुतले को कब्जे में ले लिया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे है। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को राणा सांगा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ कार्यालय पाठक मार्केट रसूलपुर पर सांसद रामजीलाल सुमन के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई।पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला दहन करने का प्रयास किया लेकिन तभी जानकारी होने पर तत्काल इंस्पेक्टर रसूलपुर अनुज कुमार राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुतला फूंकने से पहले ही पदाधिकारियों के हाथ से पुतला अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सपा सांसद के विरुद्ध जमकर नारेवाजी करते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की।राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय युवा वाहिनी हृदेश शर्मा ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले राणा सांगा को गद्दार कहने पर सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। राणा सांगा के वीरता की कहानी हर बच्चे ने पढ़ी है, जो लोग उन्हें गद्दार कह रहे हैं। शायद उन्होंने ही राणा सांगा के इतिहास को नहीं पढ़ा। पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर को ज्ञापन देकर सपा राज्यसभा सांसद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़