करणी सेना ने फूंका सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
करणी सेना ने फूंका सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला


फिरोजाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद पर कार्यवाही की मांग भी की है।

करणी सेना के प्रदेश संयोजक नीरज चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता दीपा चौराहा से पैदल चलकर सुभाष चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक नीरज चौहान ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन को इतिहास की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि राणा सांगा ने बाबर और इब्राहिम लोधी को हराया था। राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव थे। उनकी एक आंख और एक हाथ युद्ध में खो गया था। केसरिया का मान रखने वाले राणा सांगा ने सनातन जिंदाबाद और जय भवानी का नारा दिया था। करणी सेना के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है सपा सांसद ने क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story