12 वर्ष से पूरा होने की राह देख रहा जीआईसी चमकोट का भवन

WhatsApp Channel Join Now


रुद्रप्रयाग, 02 अप्रैल (हि.स.)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के रानीगढ़ पट्टी के डांडाखाल क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज चमकोट विद्यालय के नये भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। यूपी निर्माण निगम भवन निर्माण पर 84 लाख से अधिक खर्च कर चुका है। साथ ही बीते 12 वर्ष से काम बंद पड़ा है, जिस कारण आधा-अधूरा भवन जर्जर होने लगा है। बावजूद शासन, प्रशासन और विभाग की ओर से सुध नहीं ली जा रही है।

वर्ष 2006-07 में राजकीय इंटर कॉलेज चमकोट के लिए दो मंजिला नया भवन स्वीकति किया गया था। तब, शासन से भवन निर्माण के लिए 84.05 लाख रुपये जारी करते हुए यूपी निर्माण निगम को कार्य सौंपा गया। कार्यदायी संस्था ने कार्य शुरू किया और वर्ष 2011-12 तक दो मंजिला भवन का ढांचा खड़ा करने में भी पूरा बजट खर्च कर दिया। कार्य पूरा करने के लिए पुन: 77.41 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे शासन से स्वीकृति नहीं मिल सकी।

वहीं, कार्यदायी संस्था ने बजट के अभाव में कार्य बंद कर दिया। 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन आधा-अधूरा पड़ा है। ऐसे में विद्यालय में चार कमरों के पुराने भवन पर ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं।

शिक्षक-अभिभावक संघ की अध्यक्ष कमला देवी और विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनीता देवी का कहना है कि विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी आधे-अधूरे भवन का कार्य पूरा करने के प्रयास नहीं हो रहे हैं। प्रधानाचार्य भुवनेश भट्ट ने बताया कि जगह के अभाव में शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

इधर, मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय के अधूरे भवन का कार्य आरईएस के माध्यम से कराने के लिए प्रयास किए गए थे, पर शासन स्तर पर स्वीकृति नहीं मिल पाई है। पुन: प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story

News Hub